Last modified on 18 अगस्त 2025, at 22:46

यारो कुछ तो वक़्त लगेगा / चन्द्र त्रिखा

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:46, 18 अगस्त 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चन्द्र त्रिखा |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

यारो कुछ तो वक़्त लगेगा
धीरे-धीरे घाव भरेगा

अभी रूह में सन्नाटा है
अभी परिंदा पर तोलेगा

सहमा-सहमा-सा मौसम है
धीरे-धीरे फूल खिलेगा

भंगड़ा-गिद्धा भूल गए थे
हौले-हौले पांव खुलेगा

लोग वही हैं वही हवा है
धीरे-धीरे डर उतरेगा

बरसों-बरसों शव ढोए हैं
अब दिल सदमों से उबरेगा