Last modified on 21 अगस्त 2025, at 22:48

अब तो आ जाओ रघुराज / विनीत पाण्डेय

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:48, 21 अगस्त 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विनीत पाण्डेय |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अब तो आ जाओ रघुराज
यहाँ पर बिगड़े सबके काज
बिगड़े सबके काज कि लेकर
धनुष बाण तुम आज
अब तो आ जाओ रघुराज
यहाँ पर बिगड़े सबके काज

गली-गली मारीच हो गए हर नुक्कड़ पर रावण
भ्रष्टाचार बनी सुरसा है नगर बन गए कानन
खर-दूषण भी रूप बदल कर वोट मांगते आज
अब तो आ जाओ रघुराज

घेर खड़ी है हमको तो वादों - जुमलों की माया
घूम के देखा पर विकास तो हमको मिल ना पाया
तार लगे पर बिजली को आने में लगती लाज
अब तो आ जाओ रघुराज
प्रभु आप पेट्रोल की क़ीमत अब तो कम करवा दो
या फ़िर मेरे स्कूटर को पानी से चलवा दो
 घूमूँ कैसे घर में बीवी बैठी है नाराज़
अब तो आ जाओ रघुराज
सच्चाई के रंग न चढ़ते क्यों नेताओं पर जी
वादों से ले कर दावों तक करते सबकुछ फ़र्ज़ी
झूठ बोलने की आदत से कब आएँगे बाज़
अब तो आ जाओ रघुराज