Last modified on 4 सितम्बर 2025, at 21:49

कोयल / सूर्यकुमार पांडेय

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:49, 4 सितम्बर 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूर्यकुमार पांडेय |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सब के मन को हरता कोयल,
जग में खुशियाँ भरता कोयल ।

अपनी बोली में हरदम ही,
मिसरी घोला करता कोयल ।

बच्चों के मन भाता कोयल,
है वसन्त में आता कोयल ।

तन का काला मन से उजला,
कू कू गीत सुनाता कोयल ।