Last modified on 4 सितम्बर 2025, at 21:59

घड़ी / सूर्यकुमार पांडेय

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:59, 4 सितम्बर 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूर्यकुमार पांडेय |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

टिक टिक गाती चली घड़ी,
समय बताती चली घड़ी ।

बिना रुके दिन-रात चले,
सदा समय के साथ चले ।
राह दिखाती चली घड़ी ।

सुइयाँ कहतीं नेक रहें,
आपस में हम एक रहें ।
प्यार लुटाती चली घड़ी ।

छोटा-बड़ा भेद कैसा,
सबका काम एक जैसा ।
यही सिखाती चली घड़ी ।