Last modified on 26 अक्टूबर 2025, at 13:52

तुम थोड़ा तो बदलो / निर्देश निधि

तुम मेरे वजूद का बेजोड़ हिस्सा हो
ठीक वैसे ही
जैसे मैं तुम्हारे वजूद का
मैं श्ग्रिड़ड़णी भी तुम्हारी वज़ह से
मैं शृंगारिणी वीतरागिनी भी तुम्हीं से
जैसे तुम
मुझसे मिलकर नृत्य रात गोपाल
और मेरे बिन वीतरागी राम
पर कभी तुम मुझपर ढाते हो कहर
कभी मैं तुमपर उछालती हूँ हथेली भर-भर कीचड़
उलीच देती हूँ मन की सारी गंद तुमपर
भले ही तुमने धोकर अपना तन पहना हो श्वेत वसन
की हो योग साधना
बनाया हो मन कुन्दन
अपने पैरों के बंद खोलकर
उन्हें बाँध देती हूँ तुम्हारे टखनों में
और खींच देती हूँ झटके से
ताकि इस वार से अनजाने
मुँह के बल गिरो पक्के रास्ते पर तुम
क्यों कर रही हूँ मैं ऐसा
ले लेना चाहती हूँ
सदियों का प्रतिशोध
गुज़र जाना चाहती हूँ
तुम निरंकुश जार के सिर से
या अभिशप्त है समय ही
अशांति की कोख में क़ैद हो जाने को
नहीं जानती मैं
पर हाँ
इतना जानती हूँ कि
प्रतिशोध से और भी भड़कती है आग
शायद मुझे ही निःस्पृह हो
तुम्हें कर देना होगा क्षमा
बशर्ते कि तुम थोड़ा तो बदलो।