भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हे क्लांत लेखक ! / तारापद राय
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:31, 30 नवम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=तारापद राय |संग्रह= }} <Poem> एक दिन एसेस्मेंट होगा उ...)
एक दिन एसेस्मेंट होगा
उतने दिन पैर पर पैर रखकर
क्षति-पूर्ति के लिए चुपचाप प्रतीक्षा करो ।
हे क्लान्त लेखक,
तब तक प्रतीक्षा करो ।
एक दिन प्यादा आएगा
दरवाज़े से हाँक लगाएगा; अमुक लेखक,
उन्नीस सौ चौंसठ ईस्वी में--
तुम्हीं ने दिया था क्या तमुक बिम्ब?
हे क्लान्त लेखक
उतने दिन चुपचाप प्रतीक्षा करो ।
मूल बंगला भाषा से अनुवाद :