भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कविनामा-1(आलोकधन्वा के लिए) / नीलाभ

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:07, 5 दिसम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीलाभ |संग्रह= }} <Poem> खजूर की तरह है मेरा यह मित्र आ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

खजूर की तरह है मेरा यह मित्र
आप कहेंगे भला यह कैसा मित्र हुआ
छाया को नाम नहीं और फल भी लागे दूर

जानता हूँ-- इकहरा खड़ा रहता है मेरा यह मित्र
उतनी ही घाम झेलता है
जितनी की आप इसकी डालियों के नीचे

रहें फल तो भले दूर लगें
पर अनिवार्य श्रम से हाथ आने पर
तृप्त कर देते हैं काया।