भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

घर से बाहर निकलती आवाज़ें / ज्ञान प्रकाश विवेक

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:37, 7 दिसम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज्ञान प्रकाश विवेक |संग्रह=गुफ़्तगू अवाम से है /...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

घर बाहर निकलती आवाज़ें
वक़्त के साथ चलती आवाज़ें

सुबह से शाम तक वही मंज़र
सिर्फ़ कपड़े बदलती आवाज़ें

एक बूढ़ा -सा रेडियो घर में
खरखराती निकलती आवाज़ें

एक बच्चे की तरह बिस्तर पे
अल-सुबह आँख मलती आवाज़ें

धूप के डालकर कर नए जूते-
दिन की सड़कों पे चलती आवाज़ें

क्या पता चाँद कोई उतरा हो
मेरी छत पर टहलती आवाज़ें

आरती के दीये में बैठी हैं
प्रार्थनाओं की जलती आवाज़ें.