भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आदमी का देश / संजय चतुर्वेदी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:39, 26 दिसम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संजय चतुर्वेदी |संग्रह=प्रकाशवर्ष / संजय चतुर्...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


एक दिन देवता उतर कर आएंगे
हमारे दबाव में
हमारे साथ रहने
कहा जाएगा
यहाँ देवता और आदमी एक घड़े से पानी पीते हैं
फिर धीरे-धीरे नहीं रह जाएगी यह कोई ख़बर
रह जाएगी उनकी हल्की-सी विशिष्टता
और लोग कहेंगे
यहाँ आदमी और आदमी एक घड़े से पानी पीते हैं
फिर लड़ाई होगी
लम्बी और मुश्किल
ख़त्म हो जाएंगे दोनों तरफ़ के बहुत से आदमी
और रह जाएगा
यहाँ आदमी घड़े से पानी पीते हैं।