Last modified on 1 जनवरी 2009, at 17:31

सबसे पिछली क़तार का आदमी / प्रयाग शुक्ल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:31, 1 जनवरी 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सोचता है सबसे पिछली क़तार
का आदमी
सारी अगली क़तारों के बारे में ।

कहता नहीं,
सोचता है--
हम सब हो सकते थे
एक ही क़तार में--
बस आदमी !