Last modified on 1 जनवरी 2009, at 18:05

रात को मोर / प्रयाग शुक्ल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:05, 1 जनवरी 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बोलते हैं मोर
रह-रह
रात को ।

रात को
रह-रह ।

बहुत गहरे ।
बहुत गहरे ।
अंधेरे में ।

नींद के इन
किन कपाटों
बीच ।

रह-रह
बोलते हैं--

रात को ।