भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तीन दिनों से / शरद बिलौरे

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:10, 7 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शरद बिलौरे |संग्रह=तय तो यही हुआ था / शरद बिलौरे }...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तीन दिनों से लगातार बरसे हैं बादल
ननकू तीन दिनों से आग ताप रहा है
रधिया के चूल्हे के पीछे
तीन दिनों से हँडिया औंधी धरी है
तिलहन और कपास
बहुत ख़ामोश खड़े हैं
उनकी पत्ती के ध्वज आधे झुके हुए हैं
उनके फूलों के शव तैर रहे हैं तीन दिनों से।
भूखी बछिया खूँटे से ही टंगी हुई है
तीन दिनों से हर आहट पर
बैल खड़े हुंकार रहे हैं।

और बड़े दरवज्जे में
माचिस की तीली, बीड़ी के टोंटे
चिलम, चौपड़, हा... हा... ही... ही..., आल्हा
लगातार है तीन दिनों से।

और अचम्भा
गोबर वाली के घर चूल्हा
तीन दिनों से जलता है
रोटी बनती है
बच्चे का भी पेट भरा है।

तीन दिनों से उसका खाविन्द
दारू पीता है, ग़ाली देता है पटेल को
तीन दिनों से गोबर वाली
पटेल के घर ही सोती है।