Last modified on 8 जनवरी 2009, at 02:15

गाड ब्लेस अमेरिका / हैरॉल्ड पिंटर

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:15, 8 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हैरॉल्ड पिंटर |संग्रह= }} <Poem> फिर चल पड़े उनकी सैन...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

फिर चल पड़े
उनकी सैनिक परेड के झटके
उल्लास के नृत्य में झूमते हुए
जैसे इतने बड़े संसार को फलांगते हुए
अमेरिका के ईश्वर की प्रार्थना करते हुए

गटर मृतकों से मरे हुए हैं
कुछ उनके साथ शामिल न हो सके
बाक़ियों ने गाने से इन्कार कर दिया
कुछ हैं जो अपनी आवाज़ें गँवा रहे हैं
कुछ हैं जो धुन भूल गए हैं

सारथियों के पास चाबुक है जो छलनी कर डालता है
तुम्हारा सर बालू में घसीटा जाता है
तुम्हारा सर कीचड़ में एक डबरा है
तुम्हारा सर धूल से बदरंग
तुम्हारे आँखें निकाल ली गई हैं और तुम्हारी तुम्हारी नाक
सिर्फ़ मृत शरीरों की दुर्गन्ध सूँघती है
और समूची मरी हवा जिन्दा है
अमेरिका के ईश्वर की महक में

मूल अंग्रेज़ी से अनुवाद : व्योमेश शुक्ल