भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रात में बहन-घर / प्रेमरंजन अनिमेष
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:45, 8 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमरंजन अनिमेष |संग्रह=मिट्टी के फल / प्रेमरं...)
मैं तो हुई तबाह तबाह !
कब करने देते हैं कुछ भी
हैं शैतान तीन-तीन
फिर भी कैसे-कैसे करके
कुछ मीठा और कुछ नमकीन
देखो बना के रक्खा था
कि तुम खाओगे
देखो लगा ये कैसे मुझको
तुम आओगे
लाती बहन थाल में क्या-क्या
खाता हूँ मैं सराह-सराह !