भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कितनी हैरानी की यारों बात है / प्राण शर्मा
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:26, 9 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्राण शर्मा }} Category:ग़ज़ल <poem> कितनी हैरानी की यार...)
कितनी हैरानी की यारों बात है
जेठ में बरसात ही बरसात है
बात हो तो हर किसी की बात हो
क्यों सभी में एक की ही बात है
जा रहे हैं आप ठुकरा कर इसे
दिल से बढ़कर और क्या सौगात है
खिल उठे हैं फूल ख़ुशबू से भरे
आज दिल में प्यार वाली बात है
भाग्यशाली क्यों ना समझे ख़ुद को वो
उसके सर पर हर किसी का हाथ है
आप पत्थर से करें या ईंट से
दोस्तो आघात तो आघात है
"प्राण" आओ छत पे हम टहलें ज़रा
प्यारी-प्यारी चाँदनी की रात है