Last modified on 13 जनवरी 2009, at 21:26

प्रेम / रश्मि रमानी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:26, 13 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रश्मि रमानी }} <poem> प्रेम एक सुनहरे सपने की तरह उतर...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

प्रेम एक सुनहरे सपने की तरह
उतर आया मेरी बन्द आँखों की झील में

प्रेम
बन्द दरवाज़ों की दरार से आती धूप की तरह
चमका उदास मटमैली दीवार पर

प्रेम
मेरी ज़िन्दगी में अचानक आया
सुबकियो के दौरान गिरे उस आँसू की तरह
जिसे सहेजा गया
अधखुले होंठों की सीपी में
मोती की मानिन्द।