Last modified on 13 जनवरी 2009, at 21:41

वह क्या है-2 / राजकुमार कुंभज

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:41, 13 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजकुमार कुंभज }} <poem> वह क्या है जो थकान में नहीं ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वह क्या है
जो थकान में नहीं है कभी भी
सूर्य, पृथ्वी, कवि या बच्चा?

गर्भवती स्त्री से न पूछो इस बाबत कुछ भी
काँप सकती है वह
जैसे दो सिरों पर बँधी रस्सी काँपती है
समाज-सुधारकों के डर से।