भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रभु तुम द्वन्द्व समास / ध्रुव शुक्ल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:23, 14 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ध्रुव शुक्ल |संग्रह=खोजो तो बेटी पापा कहाँ हैं / ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कोई कब तक
नदी किनारे
बैठा रहे उदास
प्रभु तुम द्वन्द्व समास

धरती सबकी माँ है
अन्यायी भी बो देते हैं
अन्न नियम से
बड़े प्रेम से उग आता है

रोज़-रोज़ ये थोड़ा-थोड़ा
मेरे भीतर क्या मरता है?
सारा सत्य लुटाकर कोई
अपना घर कैसे भरता है !

मरी हुई मछली की पीड़ा
वहीं छोड़कर सागर-तट पर
सब मछुवारे रोज़ चले जाते हैं

कवितामेरी करनी है
मेरी नैया भी तो पार उतरनी है
दे न पाया आज तक मैं
दुख की उपमा
मुझे करना क्षमा