भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ओर मेरे प्रात के सपने / अवतार एनगिल

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:04, 18 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अवतार एनगिल |एक और दिन / अवतार एनगिल }} <poem> ओ मेरे प्...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ओ मेरे प्रात के सपने !
मुझे न और छलो ।

तुम भी सपने संग न लिपटो,
नकटे निकल चलो।
ओ मेरे प्रात के सपने....
इस ठगनी की चंचल चितवन,
हमका गई बिलो।
ओ मेरे प्रात के सपने...

सपने की हानि क्या हानि,
काहे लाभ मिलो?
ओ मेरे प्रात के सपने......

वह जिसने हमको बाँथा था,
कहीं नहीं हैं वो ।
ओ मेरे प्रात के सपने