भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सुनहरी लड़की का कसीदा / फ़ेदेरिको गार्सिया लोर्का
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:11, 19 जनवरी 2009 का अवतरण
तालाब में नहा रही थी
सुनहरी लड़की
और तालान सोना हो गया
कँपकँपी भर गए उसमें छायादार शाख और शैवाल
और गाती थी कोयल
सफ़ेद पड़ गई लड़की के वास्ते
आई उजली रात
बदलियाँ चांदी के गोटों वाली
खल्वाट पहाड़ियों और बदरंग हवा के बीच
लड़की थी भीगी हुई
जल में सफ़ेद
और पानी था दहकता हुआ बेपनाह
फिर आई ऊषा
हज़ारों चेहरों में
सख़्त और लुके-छिपे
मुंजमिद गजरों के साथ
लड़की आँसू ही आँसू शोलों में नहाई
जबकि स्याह पंखों में
रोती थी कोयल
सुनहरी लड़की थी
सफ़ेद बगुली
और तालाब हो गया था सोना !
अंग्रेज़ी से अनुवाद : गुलशेर खान शानी