भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

काले फ़ाख़्ताओं का क़सीदा / फ़ेदेरिको गार्सिया लोर्का

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:33, 19 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=फ़ेदेरिको गार्सिया लोर्का |संग्रह= }} <Poem> चम्पा क...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चम्पा की शाखों के बीच
मैंने देखे दो स्याह फाख़्ते
सूरज था एक
चांद था दूसरा

प्यारे दोस्तो !
कहाँ है मक़बरा मेरा, मैंने पूछा ?
मेरी दुम में, सूर्य ने कहा
हलक़ में, चांद बोला

और कमर-कमर तक मिट्टी में चलते हुए
मैंने देखे
दो बर्फ़ानी उक़ाब
और एक लड़की निर्वस्त्र !

दोनों थे एक
और लड़की न तो यह थी और न वो

प्यारे उक़ाबो,
कहाँ है मेरा मक़बरा, मैंने पूछा ?
मेरी दुम में, सूर्य ने कहा
हलक़ में मेरे, चांद बोला

चम्पा की शाखों के बीच
मैंने देखे दो फ़ाख़्ते
निर्वस्त्र
दोनों थे एक
और दोनों न तो यह और न वो !

अंग्रेज़ी से अनुवाद : गुलशेर खान शानी