भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बर्फ की खेल / मोहन साहिल
Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:43, 20 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मोहन साहिल |संग्रह=एक दिन टूट जाएगा पहाड़ / मोहन ...)
ज़मीन पर उतरे बर्फ के फाहे
जम गए मेरे घर के सामने
तह-दर-तह
रात की जमी बर्फ़ पर बूट रखकर
सुबह धमकाया मैंने उसे
वह घबराकर टुकड़े हो गई
मैंने छत से नर्म बर्फ़ ले
एक गोला बनाया और खाई में फेंक दिया
फिर दिनभर बनाया बर्फ़ का राक्षस
शाम को लात मारकर गिरा दिया
राक्षस ढेर हो गया
मैं बर्फ पर फिसला-कूदा
उसे जी भर कर रौंदा
दूसरे दिन चमकी धूप
सारी बर्फ़ पानी बन बह गई मैं पागलों की तरह
ढूंढ रहा हूँ बर्फ़्।