भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नियति / मोहन साहिल

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:00, 20 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मोहन साहिल |संग्रह=एक दिन टूट जाएगा पहाड़ / मोहन ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जुते बैल को मालूम है अपनी नियति
कोई फर्क नहीं पड़ता उसे
कंधों पर शमाई रहे न रहे
उसकी चाल वही रहेगी


अक्सर उसकी रफ्तार तेज कर देता है
पीठ पर पड़ा डंडा
एक क्षण के लिए अपनी विवशता को कोसता
झुंझला उठता है बैल

रोज देखता है वह सामने फैली हरी-भरी चरागाह
जिसे चर जाएँगे इस बरस भी निठल्ले जानवर
वह हमेशा की तरह फाड़ेगा धरती
और केवल अपने हिस्से का चारा खाकर
हो जाएगा संतुष्ट

खेत से घर लौटते
पगडंडी के आसपास घूमते निठल्ले
उड़ाते हैं उसका उपहास
मगर वह चुपचाप गुजरता है
किसान के बच्चों की हँसी सुनता बैल
पसर जाता है पशुशाला में
अपने ज़ख़्मी कँधे चाटने का करता है प्रयास।