Last modified on 20 जनवरी 2009, at 20:27

पेड़ चुप, पत्तियाँ चुप हैं / यश मालवीय

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:27, 20 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=यश मालवीय }} <Poem> पेड़ चुप, पत्तियाँ चुप हैं वक़्त म...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पेड़ चुप, पत्तियाँ चुप हैं
वक़्त मुँह पर रखे उँगली बोलता है
कौन ठिठकी-सी हवा में
दर्द पिछले घोलता है
है सवेरा तो नया पर
बात कुछ लगती पुरानी
मंत्रीमंडल भी वही है
वही राजा, वही रानी
शहर क़स्बों के कथानक
राज करती राजधानी
पेड़ चुप, पत्तियाँ चुप हैं
लहर पर ठिठके हुए जलपोत-सा
मन डोलता है
आँख का पानी बहुत-कुछ मोलता है
जो कभी इतिहास था
अब गर्द में डूबी हवेली
घुटे टूटी बावड़ी में
पानियों वाली पहेली
रैम्प पर जलवे दिखाती
महारानी की सहेली
पेड़ चुप, पत्तियाँ चुप हैं
बन्द दरवाज़े न कोई खोलता है
इक विदूषक शब्द के बटखरे लेकर
अर्थ के सच तोलता है।