भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हँसी / सरोज परमार
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:14, 29 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोज परमार |संग्रह=समय से भिड़ने के लिये / सरोज प...)
उन्होंने मुँह का कौर छीना
तुम हँस पड़े
उन्होंने तन के कपड़े नोचे
तुम हँस पड़े
पेट -पीठ की चमड़े कोंची
तुम हँस पड़े
पाँव में फफोले दि्ये
माथे पर गुम्मट दिये
छाती में भरी विषैली साँस
दिमागों में दुर्मुट दिये
तुम हँसते रहे,तुम हँसते रहे.
वे बौखला उठे
गोलियों से बींध गया वक्ष
तुम रक्त-बीज बन गए
सहस्रों होंठों से हँस दिए
तुम्हारे होंठ सिल दिए गए
तो रोम-रोम हँसने लगा
तुम्हारी हँसी चौंलोक लाँघ गई.
वे खिसिया रहे हैं
वे रिरिया रहे हैं
पर तुम हँस रहे हो.
उनकी ज़मीन धँस रही है
आसमान हिल रहा है
पर तुम हँस रहे हो
आख़िर वो तुम्हारी ज़मीन पर
आ ही गए
तुम उनको भी हँसा रहे हो
सरल सहल निश्छल हँसी.