Last modified on 3 फ़रवरी 2009, at 16:40

शिमला-2/ केशव

प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:40, 3 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=धूप के जल में / केशव }} Category:कविता <poem> ख...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

खिडकी से बाहर देखता हूँ
नीली घाटी में
दम तोड़ता
धूप का अंतिम टुकड़ा

घर लौटते बच्चे

छप्परों पर
गाढ़े धूँएँ की तरह
उतरती शाम

दूर कहीं चलने के लिए आतुर
सीटी बहाता इंजन

अँधेरे के बिल में सरकता
अभी-अभी जन्मा
यह शहर

सहसा
करवट बदल
पिघलने लगता है मेरे भीतर
जमा हुआ कुछ
देखता हूँ
बाहर बारिश हो रही है