भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

संगीत / केशव

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:44, 3 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=धूप के जल में / केशव }} Category:कविता <poem> क...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कहीं गा रहा कोई गीत
घंटियाँ बज रहीं
            मंदिर में

उठो
डुबोकर
खुद को
गीत और घंटियों के स्वर में
खींच लाओ
        बाहर

यह संगीत
बजता है
खेतों में
धान के बालियों में
हवा में सिहरता है

कितना धर्य है इसमें
चुप्पी को
आहिस्ता-आहिस्ता
खोलता है
एक बच्चे की जिज्ञासा से
इसे बजने दो
भीतर कोहरे को सोख लेगा
धरती को
     एक साज़ की तरह
अपनी गोद में रखकर

यह धैर्य है अगर
तो यह गीत
फूटेगा तुहम्हारे होठों से भा

हाँ
यह
धैर्य
है तुममें