भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बट वृक्ष / केशव

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:00, 3 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=धूप के जल में / केशव }} Category:कविता <poem> ए...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक विशाल वट वृक्ष के पास
खड़ा है
शब्दों का रसिया
अपने विचारों पर मोहित
जुगाली करता
कल्पनाओं की

सोचता----
वट वृक्ष उसके अन्दर है
या वह वट वृक्ष के अन्दर

दरअसल वह कहीं नहीं है

शब्दों को घसीटकर
हाँफता
झुँझलाता
पहुँचाता है वट वृक्ष के पास
और उनकी रस्सियाँ बटकर
फेंकता कमन्द
जा बैठता फुनगी पर

अब तो
वट वृक्ष उसके नीचे है
और वह ऊपर
बहुत ऊपर
     शिखर पर
यह सोच-सोचकर
वह तालियाँ बजाता है
कोई नहीं आता जब
तो अचानक
हाथों की जगह
उसकी ज़ुबान
कुतरने लगती है
       आसमान को

वट वृक्ष खिलखिला रहा है