Last modified on 3 फ़रवरी 2009, at 21:26

चीख़ और रोटी के बीच/ केशव

प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:26, 3 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=धूप के जल में / केशव }} Category:कविता <poem> म...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मेरे अंदर
उस वक्त एक चीख
फड़फड़ा रही थी
और तुम
तवे पर जलती रोटी को
बचाने की कोशिश में थीं

उस पल
हमारे बीच
समय
    पुल नहीं
एक खाई था
जिसके दोनों और खड़े हम
सिर्फ देख रहे थे
कैसे पी जाती है
उफनती नदी
     किनारों को
ज़र्रा-ज़र्रा
और अपने भीतर
उस खोखली मुस्कराहट को
फेंकना चाहते थे रस्सियोँ की तरह
एक दूसरे की ओर
जोड़ना चाहते थे
दो सिरों को
अपनी-अपनी खपच्चियों से

बताओ
यह छल
किसने किससे किया
तवे पर जलती रोटी
और चीख के बीच
किसने किसको कितना जिया?