भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

संकल्प / तेज राम शर्मा

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:50, 4 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=तेज राम शर्मा |संग्रह=बंदनवार / तेज राम शर्मा}} [[Cate...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

संकल्प का जल और दूब
धरती पर छोड़ते हुए
कांपते हैं तुम्हारे हाथ
जंबूद्वीप हो चाहे भारतखणड
ब्लैक बोर्ड पर मास्टर जी
सिखा रहे हैं
जमा और गुणा के सवाल
कविता की कक्षा में
किसी के पास नहीं थी पुस्तक
आत्मा की रंगत
अन्ताक्षरी में सिमट गई थी
‘पृथ्वी त्वया धृता लोका’
घबराई हुई पृथ्वी
छिपने की जगह ढूंढ रही है
भविष्यवाणियों पर बहस
अगले सत्र तक टल गई है
शिक्षाविदों ने गणित की पुस्तक से
भाग के प्रश्नों को हटा दिया है
इस समय में कर्ण
पत्थर पर काई की फिसलन है

अब तक
पुरानी बावड़ी के
अंधेरे कोनों में
चमगादड़ों के शोर के बीच
दब गई होगी
संकल्पों की अनुगूँज।