भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुट्ठी भर / तेज राम शर्मा
Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:55, 4 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=तेज राम शर्मा |संग्रह=बंदनवार / तेज राम शर्मा}} [[Cate...)
बचपन में
माँ मुट्ठी भर आटा
रोज़ परात से एक कनस्तर में
डालती थी
सदाव्रत के लिए
नियम अटल था
बस मुट्ठी भर
पर मेरी उंगलियों के बीच से
रेत की तरह फिसल रहे हैं
मुट्ठी भर सपने
मुट्ठी भर हवा
मुट्ठी भर आकाश
मुट्ठी भर धूप
मुट्ठी भर देश भी।