Last modified on 4 फ़रवरी 2009, at 16:15

चिनार के पत्ते / तेज राम शर्मा

प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:15, 4 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=तेज राम शर्मा |संग्रह=बंदनवार / तेज राम शर्मा}} [[Cate...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सुबह पर्दा हटाता हूँ
तो देखता हूँ कि
चिनार के पत्ते
झड़ चुके होते हैं
सब के सब
बाग उजड़ा-सा दिखता है

पीर का-सा चोगा पहने एक मज़दूर
चिनार के बिखरे पत्तों को
समेट रहा है
कुछ पत्ते रात के बवंडर में
बिखर गए हैं चारों ओर

डल पर अभी धुंध घिरी हुई है
घरों से उठता धुआँ
चारों ओर फैला है

चिनार के पत्ते
हरे से हुए लाल
और लाल से कोयला
राख नहीं होने देगा उन्हें मज़दूर

सर्द दिनों में
काँगड़ी छिपी रहती है फिरन में
चिनार की मीठी आग
छाती को देती रहती है गर्माहट
सबको आस रहती है
चिनार के पेड़ों में
फिर से कोंपलें फूटने की।