भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ताकि तब तक / ओमप्रकाश सारस्वत
Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:08, 6 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ओमप्रकाश सारस्वत |संग्रह=एक टुकड़ा धूप / ओमप्रक...)
संकरी गलियों का
दमघोटू कसैला धूम
पहर भर में
शहर भर में
फैल जाएगा
शहर में एक और धूम-देश
घुस आएगा
फिर ह्र्दय की उदारता के
मायने क्या?
ह्र्दय बस चीखता है
स्नेह-हीन मशीन-सा
देह अब कोई धर्म स्वीकारती नहीं
मात्र पशुपन के
फिर आत्मा न जाने क्यों पड़ी है पीछे
कई जन्मों से, पीछा छोड़ती ही नहीं
मैं त्रस्त हूं
अपने पराये से
इसलिए ओ क्लैंडरों के वाचकों!
गणितिज्ञ सत्पुरुषों ! बताना कि
कौन सा दिन, तिथि
अपने महामरण की है