भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अंतर / केशव
Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:48, 6 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=|संग्रह=धरती होने का सुख / केशव }} <poem> ...)
माँ ने
कभी नहीं कहा
ये करो वो मत करो
पिता हमेशा कहते रहे यही
उन दोनों के कहने के बीच
अंतर था उतना ही
जितना होता है
होने न होने के बीच
वह दोनों के कथन के बीच
उगता रहा कुछ ऐसे
जैसे सुदूर
टिमटिमाती रोशनियाँ।