भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दफ़्तर / केशव
Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:56, 7 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=|संग्रह=धरती होने का सुख / केशव }} <poem> ...)
दफ्तर झलकता
हमारी हर भंगिमा से
दफ्तर चलता
हर यात्रा में हमारे साथ
दफ्तर बहता
हमारी रगों में
दफ्तर करता
घर से दूर
दफ्तर को हम
ओढ़ने-बिछाने को मजबूर!
दफ्तर शादी-ब्याह में
दफ्तर मरने-जीने में
दफ्तर की घुसपैठ
जीवन के रंगों में
दफ्तर के बस में हम
फिर भी हमारे बस में नहीं दफ्तर
दफ्तर ही जीवन का सच
बाकी सब झूठ
आसान है दफ्तर में छुट्टी
मुश्किल है दफ्तर से मुक्ति।