भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बातें / केशव

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:51, 7 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=|संग्रह=धरती होने का सुख / केशव }} <poem> ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बड़ी-बड़ी बातों में
छिपी रहती है
छोटा करने की मंशा
जैसे शहतीर के भीतर घुन

छोटी-छोटी बातों में
निर्दोष खुशी
जैसे बच्चे के कंठ में
किलकारी

फिर भी
बड़ी-बड़ी बातों के पीछे
हाल-बेहाल हम
छोटी-छोटी बातों का
सिर्फ भरते दम
जैसे
द्वार खुले
खिड़कियाँ बंद।