भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खेल / स्वप्निल श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:29, 7 फ़रवरी 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


मुर्गे के पैर में उन्होंने बांध दी हैं अदॄश्य छूरियाँ

मुर्गे लड़ते हैं

होते रहते हैं रक्तरंजित

वे प्रसन्न होकर पीटते हैं तालियाँ

वे चाहते हैं

ऎसे आदमी लड़े हो रक्तरंजित

वे चीज़ों को कौतुक में बदलना जानते हैं


उन्होंने बनाया है बहुत बड़ा खेल का मैदान

जिस पर करते हैं रक्तरंजित खेल

रक्त में उन्हें साफ़ दिखाई देता है अपना चेहरा


ऎसे खेल से पैदा होते हैं आदमख़ोर

वे करते हैं मनुष्य का शिकार

वे दुनिया को एक जंगल में बदल देते हैं