भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फूल की हँसी / स्वप्निल श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:29, 7 फ़रवरी 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


इस फूल को देखिए

जैसे सुबह हँस रहा था ठीक उसी तरह

इस कड़ी धूप में है उसकी हँसी


वह हँसता है तो धूप में भी पड़ सकती है दरार

सूर्य की तेज़ किरणें उसकी आभा को नहीं कर पातीं कम


फूल की हँसी मिट्टी से जुड़ी है

उसकी जड़ें धरती के वात्सल्य से भींगी हैं


कौन कम कर सकत है यह सुर्ख़ हँसी ?

फूल हँसेंगे दिन के अंधेरे

तथा रात के सन्नाटे में

और अपनी ख़ुश्बू निर्मूल्य लुटाएंगे