Last modified on 7 फ़रवरी 2009, at 09:03

महाभारत के बाद / उदय प्रकाश

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:03, 7 फ़रवरी 2009 का अवतरण

धोबी का लड़का कुछ शैतान है

और सभ्यता की उसमें निहायत कमी है

वह महाभारत देखना चाहता है टी.वी. में और अपने साथ

अपनी मैली-सी बहन को भी ले आता है


एक दिन ऎसा होगा कि यह सीरियल ख़त्म हो चुका होगा


फिर तो धृतराष्ट्र

पूरी दिल्ली में पूछता फिरेगा किसी धोबी का पता

और उसके कान से टकराएंगी लगातार हार्न की आवाज़ें


महाभारत के ख़त्म होने के बाद कालचक्र कहता है कि

सिर्फ़ हार्न बजते हैं

और खोजने पर भी इन्द्रप्रस्थ में कहीं कोई धोबी नहीं मिलता।


महाभारत के बाद

हर किसी के कपड़ों पर दिखाई देते हैं ख़ून के दाग़।