भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बात / केशव

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:19, 7 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=|संग्रह=धरती होने का सुख / केशव }} <poem> ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरी
उससे कोई बात न हो सकी
पूरी तैयारी के बावजूद
कुछ बातें शायद
कभी नहीं होती
वह पल गुज़र जाने के बाद
दूसरी बातों के लिए
जगह छोड़
लौट जाती है
अपने स्रोत में
फिर से उस पल के
हमारे बीच
लौटने के इंतज़ार में
पड़ी रहती हैं
एक बँधी हुई गठरी की तरह
हमारे ही भीतर
किसी ब्लैकहोल में
गाँठ कुछ इस कदर
कसी हुई
कि किसी भी किरण के खोले न खुले।