भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
करतब / केशव
Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:28, 7 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=|संग्रह=धरती होने का सुख / केशव }} <poem> ...)
दिल के इस
सुनसान प्रदेश में
जो तुम्हारी ही
इच्छा का अंकुर है
आई हो फिर से तुम
अपने करतब दिखाने
नहीं मालूम
कोई आता है दुबारा
इस तरह भी
गुलमोहर खिलाने
मेरे इस एकान्त में
तुम एक अनुपस्थिति
मेरे अँधेरे में
एक आहट
जिसे छूने के लिए
उठाता हूँ हाथ
उंगलियाँ
तब्दील हो जाती हैं
अचानक मुट्ठी में।