Last modified on 7 फ़रवरी 2009, at 20:58

अपने ही बियाबान में / केशव

प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:58, 7 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=|संग्रह=धरती होने का सुख / केशव }} <poem> ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

न होने का दुख भी
सालता हमें उतना ही
जितना होने का
इस दुख से लड़ते-लड़ते
जीवन बन जाता
एक अबूझ यात्रा

हर चौराहे पर खड़े होकर
पूछते हम
यह रास्ता किधर जाता है
अपने ही किसी हमशक्ल से
पेड़-पौधे से
पत्थर पर से लुढ़कने को तैयार
पानी की बूँद से
अभी-अभी उदित
सितारे से

अपने दुख को कहने के लिए
चुनते जब-जब हम
किसी दूसरी दुनिया के आदमी को
उसका आर्त्तनाद
हमें बना देता गूंगा
किताबों में से झाँकता
पत्थर-समय
करता हमारे अंधेरे को
कुछ और गहन

भिखारी से माँगते
भीख
हम
अपने ही बियाबान में
एक चीख।