भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरठ-5 / स्वप्निल श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:34, 7 फ़रवरी 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


मेरठ के सारे छूरे-कैंचियाँ

बिक गई हैं, मगर

शहर के चेहरे पर पहली जैसी

गझिन दाढ़ी है

जिसमें चोर खोज रहे हैं तिनके

क़त्ल और आगजनी की अफवाहें

तथा बच्चों के गुम होने की

सूचना है


बेगम ब्रिज के चौराहे पर

चिन्तित होकर मैं बच्चों के

वापस लौटने की राह

देख रहा हूँ


मगर यह क्या ?

मेरी ओर आ रही हैं

छूरियाँ और कैंचियाँ