Last modified on 8 फ़रवरी 2009, at 21:40

तय करना है / प्रफुल्ल कुमार परवेज़

प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:40, 8 फ़रवरी 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


मुहय्या है कविता के लिए
उर्वरता
परंतु उत्पाद
हितकर हो या ख़तरनाक
केवल प्रयोग पर
निर्भर करता है

मसलन इस्पात से निहाई
इस्पात से हथौड़ी
इस्पात से बंदूक
इस्पात से गोली

मसलन स से संघर्ष
स से सुविधा