भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कभी तो कुछ दे नहीं पाया / सौरीन्‍द्र बारिक

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:50, 10 फ़रवरी 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कभी तो कुछ दे नहीं पाया
क्‍या देता,मेरे पास क्‍या है देने के लिए
एक कविता लिखी है, पढ़ोगी

तुम कौन हो
डाइन, चुड़ैल या प्रेतिनी
बूढ़ी मालिन अथवा कोई राक्षसी
जब से तुम आई हो तभी से
कुछ हो गया है मुझे

सब कुछ बदल गया है

कौन सा जादू किया कि
सारी की सारी चीज़ें
कुछ अलग-अलग सी लगने लगीं
उस अलगाव में तुम ही सामने आईं
किसी तनहाई की मनमोहक बात
मेरे रक्‍तकण में भर गईं

यह कौन सा दान है
जिसकी चीज़ उसे लौटा देना
कभी तो कुछ दे न पाया
कविता एक लिखी है
जरा पढ़ोगी

अनुवाद - वनमाली दास