भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दो बूँदें ओस की / एम० के० मधु
Kavita Kosh से
गंगाराम (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:21, 11 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=एम० के० मधु |संग्रह= }} <Poem> पहाड़ से गिरती पत्थरों ...)
पहाड़ से गिरती
पत्थरों से चोट खाती
वह नदी सूख चुकी है
पलक की कोर से
दो बूँदें ओस की
उठा सको तो उठा लो
आँसुओं के सैलाब को
पानी की ज़रूरत है
समय का सूर्य
और गर्म होने वाला है