Last modified on 17 फ़रवरी 2009, at 00:43

आज सारे फूल एक साथ खिलें / रवीन्द्रनाथ त्यागी

गंगाराम (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:43, 17 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रवीन्द्रनाथ त्यागी |संग्रह= }} <poem> आज सारे फूल एक ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आज सारे फूल एक साथ खिलें
नावें चढ़ा लें अपने पीले पाल
बन्द कर दें वन के वृक्ष
गिरानी पीली पत्ती
आज मैं चाहता हूँ
ख़ुशी का एक युवा गीत लिखना
मात्र एक युवा गीत।

शहर की लकदक भीड़
हाथ फैलाकर भिक्षा मांग्ते बच्चे
फटे कपड़ों में भूखे मज़दूर
सड़कों पर सोते थके-मांदे कुली

इन सबके बीच निकलने पर
मुझे वह अपना गीत मिल गया वापस
जो मैंने सुनसान वनों में खोया था कभी
किसी नदी के किनारे।