भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ये राज़ है मेरी ज़िंदगी का / असग़र गोण्डवी
Kavita Kosh से
Shrddha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:31, 20 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=असग़र गोण्डवी |संग्रह= }} Category:ग़ज़ल <poem> ये राज़ ह...)
ये राज़ है मेरी ज़िंदगी का
पहने हुए हूँ कफ़न खुदी का
फिर नश्तर-ए-गम से छेड़ते हैं
इक तर्ज़ है ये भी दिल दही का
ओ लफ्ज़-ओ-बयाँ में छुपाने वाले
अब क़स्द है और खामोशी का
मारना तो है इब्तदा की इक बात
जीना है कमाल मुंतही का
हाँ सीना गुलों की तरह कर चाक
दे मार के सबूत ज़िंदगी का