भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जंगल / केशव

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:24, 20 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=भविष्य के नाम पर / केशव }} <Poem> जंगल का क...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जंगल का कहना है
वह रेगिस्तान को कंठ में रख लेगा
दलदलों को पत्तों से ढाँप लेगा
आक्सीजन का कोटा बढ़ाकर
गरीबी को समृद्ध बना देगा
और सूत्री कार्यक्रमों के तम्बुओं में
जगह-जगह महायज्ञ कराकर
भूख को मंत्रकीलित कर देगा

पर जंगल की अजगर-सी जमुहाई
खींच लेती है निरीह और निहत्थे प्राणियों को
अपने पेट में
टहनियों के झाड़ू
बुहार देते हैं पपड़ाये लहू के धब्बे
हड्डियों की कब्र को छा लेते हैं पत्ते

जंगल की भाषा
नहीं समझ पाते जीव
फिर भी चिल्लाते हुए बढ़ते हैं
रास्तों पर खो जाते हैं
कुछ दूर चलकर जंगल में

चिल्लान उनकी नियति है
रुई रखना कानों में जंगल का धर्म
जंगल अपना धर्म बखूबी निभाता है
जीवों को सहनशक्ति के टॉनिक पिलाता है

जंगल का स्वभाव है
हर कहीं उग आना
अपनी छाया में पलने वाली
ज़हरीली जड़ी-बूटियों की
पीठ थपथपाना
और राष्ट्रीय धुन पर
खड़े-खड़े सो जाना.