भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक और दिन / केशव
Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:51, 20 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=भविष्य के नाम पर / केशव }} <Poem> सन्नाटे ...)
सन्नाटे के तीखे नाखून
गड़ जाते हैं
रोशनी की आँखों में
एक हलकी कराह के साथ
बंद हो जाती हैं
संभावनाओं की खिड़कियाँ
आस्था की टिमटिमाती लौ
दब जाती है रोजमर्रा की
जरूरतों के मलबे तले
एक तँग सुरँग में
किसी ताजे कटे अँग की तरह
छटपटाता है मौसम
वक्त के रेलिंग से कूदकर
आत्महत्या कर लेता है
एक और दिन.